ओबामा ने दिए अमेरिकी ध्वजों को आधा झुकाए रखने के आदेश

ओबामा ने दिए अमेरिकी ध्वजों को आधा झुकाए रखने के आदेश

ओबामा ने दिए अमेरिकी ध्वजों को आधा झुकाए रखने के आदेशवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आदेश जारी किया है कि विस्कोन्सिन स्थित गुरूद्वारे में हुई गोलीबारी के पीड़ितों के सम्मान में अमेरिका की सभी सरकारी इमारतों पर और विदेशों में अमेरिकी मिशनों की इमारतों पर लगे अमेरिकी ध्वज दस अगस्त तक आधे झुके रहेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है, विस्कोन्सिन में हुई विवेकहीन हिंसा के शिकार हुए लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मैं व्हाइट हाउस और सभी सरकारी इमारतों, मैदानों, सैन्य चौकियों, नौसेना केंद्रों, सभी अमेरिकी अधिकार क्षेत्रों, कोलंबिया जिले की संघीय सरकार के नौसैनिक पोतों समेत पूरे अमेरिका में अमेरिकी ध्वज को दस अगस्त तक रोजाना सूर्यास्त तक आधा झुकाए रखने का आदेश देता हूं।

ओबामा के इस बयान में कहा गया है, मैं यह भी आदेश देता हूं कि सभी अमेरिकी दूतावासों, राजदूतों के आवासों, वाणिज्य दूतावास कार्यालयों और सभी अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों, नौसैनिक पोतों और केंद्रों समेत विदेश में स्थित सभी अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर भी अमेरिकी ध्वज इसी तरह झुका दिए जाएं।

पांच अगस्त को विस्कोन्सिन के एक गुरूद्वारे में एक बंदूकधारी ने घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में रविवार की प्रार्थना के लिए इकट्ठे हुए लोगों में से छह की मौत हो गई और तीन बुरी तरह घायल हो गए।

गोलीबारी के पीड़ितों के प्रति सम्मान जताने के अमेरिका के इस कदम का वहां रहने वाले सिख समुदाय ने स्वागत किया है।

वाशिंगटन स्थित ‘सिख काउंसिल ऑन रिलीजन एंड एजुकेशन’ के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने कहा, हमारे देश के नेता का यह अच्छा प्रयास है। इससे निश्चय ही दुनिया में यह संदेश जाएगा कि यह देश घृणा और पूर्वाग्रह से ग्रस्त इस बर्बर हिंसक घटना में मारे गए सिख पीड़ितों के लिए शोकाकुल है।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 12:02

comments powered by Disqus