ओबामा ने नहीं किया पाक का जिक्र - Zee News हिंदी

ओबामा ने नहीं किया पाक का जिक्र



वाशिंगटन : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के लिए स्पष्ट झटके के तहत उनके अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा ने नाटो सम्मेलन में अफगानिस्तान पर बैठक के दौरान सोमवार को अपने शुरुआती संबोधन में पाकिस्तान का जिक्र तक नहीं किया।

 

ओबामा ने हालांकि इस अवसर पर मध्य एशिया और रूस के अधिकारियों की उपस्थिति का स्वागत किया। मेजबान ओबामा ने शिकागो में जारी नाटो सम्मेलन में अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि मैं (अफगान) राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ साथ मध्य एशिया और रूस के अधिकारियों की मौजूदगी का स्वागत करना चाहता हूं, जिनका महत्वपूर्ण नजरिया है और जो आईएसएएफ आपूर्ति के लिए जरूरी मार्ग उपलब्ध करा रहे हैं। आज की बैठक के केंद्र में अफगानिस्तान का मुददा था। जब ओबामा ने यह बयान दिया तो जरदारी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ गोलमेज पर अपनी सीट पर बैठे हुए थे।

 

पिछले कुछ दिन से अमेरिकी मीडिया यह खबरें दे रहा है कि पाकिस्तान द्वारा नाटो के रसद आपूर्ति मार्ग नहीं खोलने के कारण ओबामा ने सम्मेलन के दौरान जरदारी से मुलाकात नहीं की।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 21, 2012, 23:41

comments powered by Disqus