Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 10:14

वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लीबिया के हवाई युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चार-स्टार वाले एडमिरल को अमेरिकी सेना की महत्वपूर्ण प्रशांत कमान का प्रमुख नियुक्त किया। यह सूचना अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने दी।
अगर सीनेट ने इस पर मुहर लगा दी तो एडमिरल सैम्युअल लॉकलीर प्रशांत कमान के प्रमुख होंगे और उनके कार्यक्षेत्र के भीतर तीन लाख से ज्यादा कर्मी, विमानों का बेड़ा, जंगी जहाज आदि आएंगे।
लॉकलीर फिलहाल यूरोप और अफ्रीका में अमेरिका नौसेना का कमान संभाल रहे हैं तथा नापेल्स में नाटो के ज्वाइंट फोर्सेज कमांड का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने लीबिया में मुअम्मर कज्जाफी के तख्तापलट के लिए हवाई अभियान में सहायता की थी।
हवाई में स्थित प्रशांत कमान के प्रमुख के तौर पर एडमिरल लॉकलीर का मुख्य फोकस क्षेत्र में चीन की बढ़ रही सैन्य और आर्थिक ताकत तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल की मृत्यु के बाद संभावित खतरा होगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 18:46