ओबामा ने फिर दिखाई पाक को बेरुखी - Zee News हिंदी

ओबामा ने फिर दिखाई पाक को बेरुखी

 

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान को उस वक्त स्पष्ट तौर पर झटका दिया, जब उन्होंने अफगानिस्तान के युद्ध आपूर्ति में सहयोग को लेकर विभिन्न देशों का आभार व्यक्त करते हुए इस्लामाबाद का नाम छोड़ दिया।

 

नाटो शिखर सम्मेलन में ओबामा ने कहा कि मैं अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और मध्य एशिया और रूस के अधिकारियों का स्वागत करना चाहता हूं जिनकी महत्वपूर्ण सोच है और जो आईएएसफ आपूर्ति को रास्ता देना जारी रखे हुए हैं। ओबामा की ओर से यह बेरूखी उस वक्त देखी गई, जब वहीं पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ मौजूद थे।

 

इससे पहले ओबामा ने जरदारी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात को लेकर वक्त निकालने से मना करके पाकिस्तान के प्रति बेरूखी का इजहार किया था। पाकिस्तान नाटो का सदस्य नहीं है, लेकिन अफगानिस्तान में उसके प्रभाव के कारण उसे शिकागो शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 23:55

comments powered by Disqus