Last Updated: Friday, February 17, 2012, 06:19
वॉशिंगटन: सिर्फ हम भारतीय ही पकौड़ियां पसंद नहीं करते बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी यह खूब पसंद हैं । जी हां, तभी तो उन्होंने सैन फ्रैंसिस्को के चाइना टाउन स्थित एक रेस्तरां में खुद जाकर पकौड़ियों की खरीदारी की। हालांकि, वहां उनका जाना पहले से तय नहीं था ।
ओबामा के एक करीबी की मानें तो उन्होंने ग्रेट ईस्टर्न रेस्तरां से चीनी जायके की पकौड़ियां यानी ‘डिम सम डंपलिंग्स’ खरीदी ।
जब ओबामा रेस्तरां के भीतर दाखिल हुए तो वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए और उनकी ओर रुख कर लिया ।
ओबामा ने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए उनसे कहा ‘कैसे हैं आप ? आपको देखकर अच्छा लगा ।’ रेस्तरां में ओबामा ने डायनिंग रूम में अपना वक्त बिताया और तस्वीरें खिंचवाईं ।
आने वाले नवंबर महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए पैसे जुटाने के मकसद से ओबामा अभी सैन फ्रैंसिस्को में हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 11:51