ओबामा ने माना रोमनी को प्रतिद्वंद्वी - Zee News हिंदी

ओबामा ने माना रोमनी को प्रतिद्वंद्वी

वाशिंगटन : अमेरिका में इस वर्ष नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिट रोमनी को भले ही अभी अपनी रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल नहीं हुई हो लेकिन राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रचार अभियान ने मैसाच्युएट्स प्रांत के पूर्व गवर्नर रोमनी को उनका प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार मान लिया है।

 

ओबामा फॉर अमेरिका अभियान के प्रबंधक जिम मेरिसना ने राष्ट्रपति ओबामा के समर्थकों को लिखे ईमेल संदेश में कहा, ‘अब तक आप लोगों ने निश्चित रूप से खबरें देख ली होंगी। आश्यर्चजनक और आश्चर्यजनक रूप से नकारात्मक राष्ट्रपति के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी निश्चित हो गई है। मिट रोमनी चुनाव में निश्चित रूप से हमारे प्रतिद्वंद्वी हैं।’

 

इसके साथ ही ओबामा प्रचार अभियान ने रोमनी को अपने निशाने पर ले लिया जिन्होंने अभी तक राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की उम्मीदवारी प्राप्त नहीं की है। करीब दो मिनट के वेब वीडियो में ओबामा अभियान ने रोमनी के दो सबसे रुढ़िवादी बयानों को एक साथ जोड़कर पेश किया। मेसिना ने अपने संदेश में कहा, ‘यदि लोगों को मिट रोमनी और राष्ट्रपति ओबामा के बारे में पता हो, वे कौन हैं और इस देश के लिए उनकी योजनाएं क्या हैं, हम यह चुनाव किसी भी हाल में हार नहीं सकते।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 12, 2012, 11:52

comments powered by Disqus