Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 15:28
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर अमेरिका और पूरे विश्व के मुस्लिमों को बधाई दी है।
ओबामा ने इस मौके पर अपने संदेश में कहा कि मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में साहस के साथ लोकतंत्र, स्वाधीनता हासिल कर रहे लोगों तथा अपने वैश्विक अधिकारों के लिए अब तक संघर्ष कर रहे लोगों के लिए इस साल का पवित्र महीना विशेष महत्व रखता है।
ओबामा ने कहा कि अपनी नियति तय करने, भय एवं हिंसा से मुक्त जीवन जीने और स्वतंत्र होकर अपने धर्म का पालन करने का मौका तलाश रहे लोगों के साथ अमेरिका लगातार खड़ा है ।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में, रमजान यह याद दिलाता है कि इस्लाम राष्ट्र का हिस्सा है। सार्वजनिक सेवा से लेकर व्यापार तक, स्वास्थ्य एवं विज्ञान से लेकर कला तक अमेरिकी मुस्लिम देश को मजबूत बनाने में मदद कर रहे हैं और इसके लोगों के जीवन को समृद्ध कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 15:28