ओबामा ने 3 बार रोका था लादेन को मारने का मिशन

ओबामा ने 3 बार रोका था लादेन को मारने का मिशन

ओबामा ने 3 बार रोका था लादेन को मारने का मिशनलंदन : एक नई किताब में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के निर्णायक मिशन को अनुमति देने से पहले तीन बार इसे रोका था लेकिन विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के प्रोत्साहन पर उन्होंने इसकी अनुमति दी।

संयुक्त अभियान कमांड के अनाम सूत्रों के हवाले से ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ के पूर्व रिपोर्टर रिच मिंटर ने दावा किया कि ओबामा ने जनवरी, फरवरी और मार्च 2011 में ओसामा को मारने के तीन मिशनों को रद्द कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि मई 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में एक परिसर में अमेरिकी नौसेना के सील्स कमांडो की कार्रवाई में बिन लादेन मारा गया था ।

मेल ऑनलाइन ने मिंटर की किताब ‘लीडिंग फ्रॉम बिहाइंड: द रिलक्टेंट प्रेसिडेंट एंड द एडवाइजर्स हू डिसाइड फॉर हिम’ के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति को डर था कि सील कमांडो की कार्रवाई ‘दुखद रूप से गलत’ हो सकती है और इसके लिए उन पर आरोप लगाया जायेगा।

आज जारी होने जा रही इस किताब में दावा किया गया है कि व्हाइट हाउस का वह बयान मिथ्या है जिसमें सतर्कतापूर्वक ओबामा को ऐसा निर्णायक नेता बताया गया था जिसने अलकायदा प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई को स्वीकृति दी।

मिंटर ने दावा किया कि यह कहा जाना ‘मिथ्या’ है और उन्होंने ओबामा के फिर से निर्वाचित होने के लिए बताए गए उस प्रमुख तत्व को चुनौती दी जिसमें कहा जा रहा था कि ओसामा को मार गिराने के फैसले से ओबामा के दृढ़ निश्चय का पता चलता है ।

किताब में ओबामा को तीन महिलाओं से अत्यधिक प्रभावित बताया गया है जिसमें हिलेरी क्लिंटन, पत्नी मिशेल और लंबे समय से सलाहकार और विश्वस्त वलेरी जारेट शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 15:29

comments powered by Disqus