Last Updated: Monday, April 16, 2012, 11:29
लंदन : पाकिस्तानी मूल के विवादास्पद ब्रिटिश पीअर लॉर्ड नजीर अहमद को उनकी लेबर पार्टी ने निलंबित कर दिया है। पार्टी ने अहमद द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को पकड़ने के लिए एक करोड़ पाउंड का इनाम घोषित करने की खबरों के बाद यह कदम उठाया।
डेली डेलीग्राफ की खबर के अनुसार 53 वर्षीय अहमद ने यह टिप्पणी उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान के हरिपुर में एक सम्मेलन के दौरान की थी। द पाकिस्तानी एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी खबर में कहा था कि अहमद ने अमेरिकी नेताओं के उपर यह इनाम अमेरिका द्वारा लश्करे तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को पकड़ने के लिए किए गए इनाम की घोषणा के विरोध में रखा।
2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मामले में हाफिज वांछित है। इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे।
खबरों के अनुसार अहमद ने कहा, अगर अमेरिका हाफिज सईद को पकड़ने के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा कर सकता है तो मैं भी राष्ट्रपति ओबामा और उनके पूर्ववर्ती जॉर्ज बुश को पकड़ने के लिए एक करोड़ पाउंड के ईनाम की घोषणा कर सकता हूं।
लेबर पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने इस संबंध में चल रही जांच को देखते हुए अहमद को निलंबित कर दिया है। अगर उन्होंने सही में यह टिप्पणी की है तो हम पूरी तरह इसकी निंदा करते हैं, यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। अहमद ने अमेरिका द्वारा सईद पर की गयी ईनाम की घोषणा को सभी मुस्लिमों का अपमान बताया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 16:59