Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 10:45
वॉशिंगटन : अमेरिका ने एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक पद के लिए एक भारतीय अमेरिकी को नामांकित किया है। पुनीत तलवार को राजनीतिक सैन्य मामलों के सहायक विदेश मंत्री पद के लिए नामांकित किए जाने की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की।
पिछले चार साल से अधिक समय से तलवार पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए ओबामा के शीर्ष सलाहकार हैं। अब नयी जिम्मेदारी के बाद वह विदेश मंत्रालय में सहायक मंत्री के तौर पर नामांकित होने वाले दूसरे भारतीय अमेरिकी बन गए हैं। जुलाई माह में निशा देसाई बिस्वाल को दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री नामांकित किया गया था। दोनों ही पदों के लिए सीनेट की मंजूरी की जरूरत है।
ओबामा ने तलवार को विदेश मंत्रालय में अहम पद पर नामांकित करने की घोषणा के साथ साथ करीब 30 वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति का ऐलान भी किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि इन प्रतिभाशाली और समर्पित व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए सहमति जाहिर की और अपनी मेधा को अमेरिकी जनता की सेवा के लिए समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि मैं आने वाले समय में इन लोगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 10:45