ओबामा प्रशासन में स्मिता सिंह को अहम पद

ओबामा प्रशासन में स्मिता सिंह को अहम पद

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने राष्ट्रपति की वैश्विक विकास समिति के सदस्य के रूप में एक अन्य भारतीय-अमेरिकी स्मिता सिंह को नियुक्त किये जाने की घोषणा की। यह समिति राष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों को वैश्विक विकास नीतियों और कामकाज की जानकारी एवं सलाह देगी। इसके अलावा विकास के निजी एवं सार्वजनिक साझेदारी के नये उपक्रमों में मदद भी करेगी।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि यह समिति वैश्विक विकास के उदीयमान एवं मौजूदा विषयों पर जनता की राय जानकार योजनाएं तैयार करेगी। राष्ट्रपति के आदेश के जरिए फरवरी में इस वैश्विक विकास समिति की स्थापना की गयी थी। राष्ट्रपति ओबामा ने सिंह के अलावा समिति के मुखिया मोहम्मद एएल एरीन एवं अन्य आठ सदस्यों को नियुक्ति करने की भी घोषणा की। ओबामा ने कहा, ‘यह समर्पित एवं निपुण व्यक्ति मेरे प्रशासन में महत्वपूर्ण विशेषताएं लाएंगे, ताकि हम अमेरिका की महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर सकें। मैं ऐसे व्यक्तियों के साथ महीनों और सालों तक काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार स्मिता सिंह इस समिति के वैश्विक मामलों की विशेष सलाहकार के रूप में कार्य करेंगी। इसके साथ ही वह विलियम एवं फ्लोरा हैवलेट फाउंडेशन के साथ वैश्विक विकास कार्यक्रमों के लिए धन आबंटन का कार्य भी देखेंगी जहां वह वर्ष 2001 से 2010 तक काम कर चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 10:00

comments powered by Disqus