Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 12:00

वाशिंगटन : अमेरिका में साउथ कैरोलिनी प्रांत की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हेले का कहना है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा का हर दिन व्याकुलता में बीत रहा है, तो दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन मिट रोमनी हर दिन को अपने लिए फायदेमंद साबित कर रहे हैं।
रिपब्लिकन पार्टी के टाम्पा सम्मेलन में कल निकी ने ओबामा को निशाने पर लेते हुए कहा कि रोमनी एक सक्षम उम्मीदवार हैं और डेमोक्रेट ओबामा को एक तरह की व्याकुलता है। उन्होंने कहा, ‘ओबामा का अब यही काम रहा है कि चुनाव तक वह रोजाना अपनी व्याकुलता को दूर करें।’
निकी ने दावा किया है कि ओबामा से उलट चुनाव के मद्देनजर रोमनी का रिकॉर्ड अब तक बेहतरीन रहा है। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है। भारतीय मूल की गवर्नर ने कहा कि ओबामा को इस बात के शर्मिंदा होना चाहिए कि वह हर दिन किसी न किसी से रोमनी पर हमला करने के लिए कहते रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 12:00