Last Updated: Friday, August 17, 2012, 11:19

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी के उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी पॉल रेयान ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आरोप लगाया है कि वह चीन को उनके साथ ‘डोरमेट’ जैसा व्यवहार करने की इजाजत देते हैं। वह उसकी आर्थिक धोखाधड़ी को रोकने में नाकाम रहे हैं।
ओहायो में अपने एक अभियान के दौरान रेयान ने कहा कि चीन ने हमारा बौद्धिक संपदा अधिकार चुराया, उसने अपने बाजारों तक पहुंचने का रास्ता बंद कर दिया, वह अपनी मुद्रा को मनमाने तरीके से इस्तेमाल करते हैं। ओबामा ने कहा था कि वह चीन के साथ हर स्तर पर बातचीत करेंगे, इसकी बजाय चीन ओबामा के साथ ‘डोरमेट’ जैसा बर्ताव कर रहा है।
वहां मौजूद लोगों की तालियों के बीच रेयान ने कहा, ‘हम ऐसा होने नहीं देंगे। मिट रोमनी (राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन प्रत्याशी) और मैं चीन की धोखाधड़ी पर हल्ला बोलेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिकियों के लिए व्यापार के रास्ते खुलें। विदेश नीति पर पहली बार धावा बोलते हुए रेयान ने कहा कि सामान यहां बनाएं, उसे वहां बेचें। यहां उत्पादन करें और पूरे विश्व में बेचें और नौकरियां सृजित करें।
सांसद रेयान को मुख्य रूप से वित्तीय मुद्दों के विशेषज्ञ के तौर पर जाना जाता है। वह सदन की बजट समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि शांति और समृद्धि के लिए मुक्त व्यापार एक शक्तिशाली औजार है, लेकिन हमारे व्यापार सहयोगियों को नियम के मुताबिक चलने जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 11:19