Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 09:06
लंदन: ओलंपिक पार्क के निकट एक गाड़ी से टकरा कर एक साइकिल सवार की मौत हो गयी। बताया जाता है कि यह गाड़ी ओलंपिक बस थी। पुलिस ने बताया कि एक साइकिल सवार की कल रात एक बस से टकराने के कारण मौत हो गयी।
स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में बताया कि पुलिस और हवाई एम्बुलेंस सहित लंदन एम्बुलेंस सेवा घटनास्थल पर थीं। समझा जाता है कि साइकिल सवार व्यक्ति की उम्र लगभग 30 साल थी। उसे घटनास्थल पर आठ बज कर करीब 14 मिनट पर मृत घोषित किया गया।
बयान में कहा गया है कि मेट्रोपोलिटन पुलिस की यातायात जांच यूनिट हादसे के कारण की जांच कर रही है। बीबीसी के मुताबिक, यह टक्कर मीडिया की एक बस से हुई। इस हादसे के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी है। खबरों के मुताबिक, मृतक खिलाड़ी नहीं था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 09:06