ओलोंद को ‘बेवकूफ’ कह फंसे लगरफेल्द

ओलोंद को ‘बेवकूफ’ कह फंसे लगरफेल्द

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद को ‘बेवकूफ’ कहकर फैशन डिजाइनर कार्ल लगरफेल्द मुश्किल में फंस गए हैं। उन्होंने यह बात राष्ट्रपति द्वारा धनी लोगों पर ज्यादा कर लगाने के मामले में कही। ओलोंद की पूर्व चुनाव प्रचारक सेगोलेन रॉयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेरिस के इस जर्मन डिजाइनर को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

रॉयल ने आरटीएल रेडियो से कहा, ‘अपमान के लिए कोई स्थान नहीं है, खास तौर पर एक डिजाइनर द्वारा जिसे फ्रांस की छवि से लाभ पहुंचता है।’ उन्होंने कहा, ‘जब कोई फ्रांस के लक्जरी सेक्टर में काम कर रहा है तो उसे पूरे देश का समर्थन मिलता है और इस तरह के अपमान बहुत गलत हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे आशा है कि वह माफी मांगेंगे।’ डिजाइनर ने मारी-क्लेयर के स्पैनिश संस्करण को दिए गए साक्षात्कार में ओलोंद को वर्ष में 10 लाख यूरो से ज्यादा की कमाई करने वालों पर 75 प्रतिशत कर लगाने के कारण ‘बेवकूफ’ कहा है। डिजाइनर ने यह भी कहा कि फ्रांस की चीजें बाजार में नहीं बिकती हैं।

उनका कहना है, ‘फैशन, गहने, परफ्यूम और शराब (वाइन) के अवाला फ्रांस की कोई भी वस्तु प्रतियोगी बाजार के लायक नहीं है।’ डिजाइनर ने कहा, ‘और कोई उत्पाद नहीं बिकता है। कौन फ्रांस में बनी कारें खरीदता है? मैं तो नहीं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 23:36

comments powered by Disqus