Last Updated: Monday, April 2, 2012, 03:22
हरीपुर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का मानना है कि अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन एबटाबाद स्थित हवेली में जाने से पहले कच्ची सड़क के अंत में बने एक दो मंजिला साधारण मकान में रहता था ।
इस मकान में एक सप्ताह तक रहने के बाद एबटाबाद स्थित उस हवेली में गया था जहां पिछले वर्ष अमेरिकी नेवी सील्स ने अपने अभियान में उसे मार गिराया ।
ओसामा की सबसे युवा पत्नी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान आने के बाद हरीपुर कस्बे में स्थित यह मकान अल-कायदा प्रमुख के छुपने की पांच प्रमुख स्थानों में शामिल था ।
अपने कार्यकाल के अंतिम आठ माह ओसामा की गतिविधियों पर नजर रखने वाले अवकाश प्राप्त पाकिस्तानी ब्रिगेडियर जनरल शौकत कादीर ने बताया कि खुफिया विभाग के एजेंट उन्हें पिछले वर्ष नवंबर में हरीपुर स्थित इस घर में लेकर गए ।
एजेंटों को इस घर की जानकारी अमल अहमद अब्दुल-फमह अल-सदा से मिली थी । यमन की रहने वाली 30 वर्षीय अल-सदा ओसामा की सबसे युवा पत्नी हैं । पिछेल वर्ष दो मई को ओसामा के मारे जाने के बाद वह पाकिस्तानी अधिकारियों की हिरासत में हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 08:53