ओसामा के मददगार पर केस का नहीं हुआ फैसला - Zee News हिंदी

ओसामा के मददगार पर केस का नहीं हुआ फैसला

वाशिंगटन : पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में अमेरिका की मदद करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है, हालांकि ओसामा प्रकरण पर गठित जांच आयोग ने तीन महीने पहले ही उसके खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश की थी।

 

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार को इस मामले में अभी फैसला करना है। इससे एक दिन पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी ने ओसामा तक पहुंचने में अमेरिकी अधिकारियों की मदद की थी। डॉक्टर से मदद मिलने की बात अमेरिका की ओर से खुले तौर पर पहली बार की गई।

 

एक अधिकारी ने बताया, यह फैसला संघीय सरकार को करना है कि डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए अथवा नहीं। फिलहाल डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा चलाने का फैसला नहीं हुआ है। बीते साल अक्तूबर में पाकिस्तानी जांच आयोग ने सुझाव दिया था कि इस डॉक्टर के खिलाफ सीआईए की मदद करने के मामले में देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

 

पिछले साल मई में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ऐबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 30, 2012, 23:38

comments powered by Disqus