Last Updated: Monday, September 10, 2012, 08:43

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने आज अलकायदा के ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमलों को ओबामा प्रशासन की उपलिब्धयों में से एक मानते हुए आज कहा कि ओसामा बिन लादेन की मौत से अमेरिका ज्यादा सुरक्षित हो गया।
रोमनी से जब पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति ओबामा के नेतृत्व की वजह से देश ज्यादा सुरक्षित या कम सुरक्षित हुआ तो रोमनी ने कहा देश ‘कुछ हद तक ज्यादा सुरक्षित’ हुआ।
रोमनी ने कहा, ओसामा बिन लादेन से मुक्ति मिलना, मुझे लगता है कि यह राष्ट्रपति (बराक ओबामा) की एक सफलता रही। उन्होंने सील टीम छह को अधिकार दिया और ओसामा को बाहर निकालने का आदेश दिया। यह एक बड़ी उपलब्धि थी। अलकायदा के ठिकानों पर हमलों के लिए ड्रोन मिसाइल का प्रयोग करना मुझे लगता है कि सकारात्मक घटनाक्रम थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 08:43