ओसामा पर एजाज के दावे खारिज - Zee News हिंदी

ओसामा पर एजाज के दावे खारिज



इस्लामाबाद : पाकिस्तान की असैन्य सरकार और सेना ने विवादास्पद कारोबारी मंसूर एजाज के उस दावे को खारिज कर दिया है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी से कहा था कि ओसामा बिन लादेन के खिलाफ अमेरिका ने गोपनीय अभियान उनकी इजाजत से चलाया था।

 

राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, एजाज का यह दावा कि ऐबटाबाद की कार्रवाई के बारे में जरदारी को पहले से पता था, पूरी तरह गलत है। इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। सेना के एक प्रवक्ता ने भी एजाज के दावे को खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रपति और सेना प्रमुख के बीच पिछले साल एक मई और दो मई की रात में टेलीफोन पर कोई बात नहीं हुई थी।

 

पिछले साल दो मई को ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने अलकायदा सरगना ओसामा को मार गिराया था।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 17:32

comments powered by Disqus