और अब गर्भवती केट की बिकनी वाली तस्वीरें--Italian mag publishes pics of pregnant `bikini-clad` Kate Middleton

और अब गर्भवती केट की बिकनी वाली तस्वीरें

और अब गर्भवती केट की बिकनी वाली तस्वीरें लंदन : एक इतालवी पत्रिका ने केट मिडलटन की कुछ ताजा तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिनमें वह बिकनी पहने लेकिन गर्भवती नजर आ रही हैं। सेंट जेम्स महल ने इस तस्वीर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। महल के सूत्रों ने इन तस्वीरों को जारी किए जाने की कड़ी निंदा की है जिनमें यह शाही दंपति समुद्र तट पर घूम रहे हैं। दोनों मस्टिक कैरिबियाई द्वीप पर एकांत में छुट्टियां बिताने गए थे।

डेली मेल ने खबर दी है कि ‘ची’ नामक पत्रिका ने गर्भवती डचेस की तस्वीर अपने पहले पन्ने पर छापी है। इस तस्वीर में उसने हल्के नीले रंग की बिकनी पहन रखी है और उनका पेट थोड़ा ढका है। दोनों मियां बीबी एक दूसरे के गले में हाथ डाले हुए हैं । प्रिंस विलियम ने बैगी शोर्ट्स पहन रखे हैं और धूप का चश्मा लगा रखा है।

पत्रिका ने इस तस्वीर का शीषर्क दिया है.. ‘केट एंड विलियम - हनीमून फार थ्री’। महल के सूत्रों ने बताया कि विलियम इतनी जल्दी फिर से उनकी निजता के उल्लंघन को लेकर खासे नाराज हैं क्योंकि यह पत्रिका पहले भी अपने पहले पन्ने पर केट मिडलटन की टॉपलेस तस्वीर प्रकाशित कर चुकी है और उसका शीर्षक ‘महारानी निर्वस्त्र हैं’ दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 21:57

comments powered by Disqus