कंधार में ब्लास्ट, नौ लोगों की मौत - Zee News हिंदी

कंधार में ब्लास्ट, नौ लोगों की मौत

 

काबुल : दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में तालिबान आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाकर किए गए एक आईईडी विस्फोट में सात अफगान पुलिसकर्मियों और एक नाटो सैनिक सहित नौ लोगों की मौत हो गई।

 

अधिकारियों ने कहा कि आठ अफगान और एक विदेशी सैनिक की आईईडी विस्फोट में उस समय मौत हो गई जब अफगान ओर विदेश बल दक्षिणी कंधार के अर्घन्दाब जिले में पैदल गश्त दे रहे थे। कंधार प्रांत में अर्घन्दाब जिले के प्रशासक शाह मोहम्मद ने कहा, सात अफगान सुरक्षाकर्मी और एक अफगान अनुवादक तथा एक नाटो सैनिक क्षेत्र में पैदल गश्त के दौरान हमले में मारा गया। सात में से तीन अफगान सुरक्षाकर्मी अफगान राष्ट्रीय पुलिस के, चार जिले की स्थानीय पुलिस के थे।

 

उन्होंने कहा कि हमले में एक अन्य स्थानीय पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। उसे नजदकी अस्पताल में भती कराया गया है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने आज सुबह एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बात की पुष्टि की कि कल दक्षिणी अफगानिस्तान में आईईडी विस्फोट में उनका एक सदस्य मारा गया।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 25, 2012, 18:24

comments powered by Disqus