Last Updated: Monday, January 9, 2012, 09:18

तेहरान : ईरान ने खुफिया मंत्री हैदर मोसलेही ने कई कथित अमेरिकी जासूसों की गिरफ्तारी की घोषणा की है। उन पर देश में आगामी संसदीय चुनावों में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश का आरोप है।
समाचार एजेंसी इरना ने मोसलेही के हवाले से कहा कि बंदी बनाए गए लोग साइबरस्पेस नेटवर्क के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि उनकी जासूसी की गतिविधियों की पूरी जानकारी मिलने के बाद हमने उन्हें गिरफ्तार किया।
यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब पश्चिमी देशों द्वारा नए प्रतिबंधों की चेतावनी दिए जाने के बाद से उनका ईरान के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है। पश्चिमी देश ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम से नाराज हैं। ईरान ने प्रतिबंधों के चेतावनी के बदले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हार्मुज जलडमरूमध्य का रास्ता रोकने की चेतावनी दी है। दुनिया की 40 फीसदी तेल आपूर्ति यहीं से होकर गुजरती है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 14:48