कजाखस्तान: सत्तारूढ पार्टी को भारी बहुमत - Zee News हिंदी

कजाखस्तान: सत्तारूढ पार्टी को भारी बहुमत

अस्ताना : कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव की सत्तारूढ पार्टी ने संसदीय चुनाव में सोमवार को एकतरफा जीत हासिल की। इन चुनावों में दो छोटे विपक्षी दलों ने भी पहली बार संसदीय सीटें जीतीं।

 

पिछले महीने हड़ताली तेल श्रमिकों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों की छाया रविवार को हुए संसदीय चुनावों में छाई रही। दिसंबर में हुई झड़पों में 16 लोगों की मौत हुई थी।

 

इन चुनावों के नतीजे एकतरफा रहे और शुरूआती नतीजों के अनुसार, नजरबायेब की सत्तारूढ पार्टी नूर ओतान ने 80.74 प्रतिशत वोट हासिल किए। इन चुनावों में अक झोल पार्टी को 7.46 प्रतिशत और कम्युनिस्ट पीपुल्स पार्टी आफ कजाखस्तान को 7.2 प्रतिशत मत मिले।

 

रविवार को हुए इन चुनावों में चार में से कोई अन्य दल न्यूनतम अनिवार्य सात प्रतिशत वोट की सीमा तक नहीं पहुंच पाया जिससे उन्हें संसद से बाहर रहना होगा। नजरबायेव ने इस जीत के बाद अपने समर्थकों से कहा कि यह हमारी साझा जीत है और इस जीत से साफ हो गया कि कजाखस्तान के लोग हमारे स्थायी एवं एकता संबंधी प्रयासों का समर्थन करते रहेंगे।

 

सरकार विरोधी विपक्ष का आरोप है कि चुनावों में नियमों का उल्लंघन किया गया लेकिन नजरबायेव ने रविवार को कहा था कि चुनाव पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के मामले में अभूतपूर्व हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 17:01

comments powered by Disqus