कट्टरपंथी इमाम अबु हमजा अमेरिका प्रत्यर्पित

कट्टरपंथी इमाम अबु हमजा अमेरिका प्रत्यर्पित

कट्टरपंथी इमाम अबु हमजा अमेरिका प्रत्यर्पितलंदन : कट्टरपंथी इमाम अबु हमजा और चार अन्य संदिग्ध आतंकवादियों को आखिरकार ब्रिटेन से अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया है। ब्रिटेन के गृह मंत्री टेरेसा मे ने बताया कि मिस्र में जन्मे पूर्व इमाम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ब्रिटेन और यूरोप में करीब एक दशक से अधिक समय तक चली। यह कार्रवाई कल समाप्त हुई और फिर विमान से उसे ले जाया गया।

लंदन के हाई कोर्ट के दो वरिष्ठ न्यायाधीशों ने एक व्यक्ति की प्रत्यर्पण पर रोक की मांग खारिज कर दी। कुछ ही घंटों के भीतर उसे जेल से पूर्वी इंग्लैंड के रायल एयर फोर्स ठिकाने पर लाया गया जिसका इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।

गृह मंत्री मे ने एक बयान में कहा, हम पुष्टि कर सकते हैं कि आज रात दो विमान आएएएफ मिलडेनहॉल के लिए रवाना हुये। इस विमान में संदिग्धों को मामले की सुनवाई के लिए अमेरिका ले जाया गया है। यह विमान मध्य रात्रि से कुछ देर पहले अबु हमजा और अन्य संदिग्ध खालिद अल फवाज, सईय तहला एहसन, अदेल अब्दुल बारी और बाबर अहमद को लेकर गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 10:08

comments powered by Disqus