Last Updated: Monday, June 24, 2013, 23:52
दोहा : कतर के अमीर शेख हमद बिन खलीफा अल थानी अपने पुत्र शेख तमीम को सत्ता सौंपने वाले हैं। गौरतलब है कि कतर एक छोटा सा लेकिन आर्थिक रूप से ताकतवर खाड़ी देश है।
आधिकारिक समाचार एजेंसी क्यूएनएन ने सोमवार को बताया कि शाही महल ने घोषणा की है कि कतर के अमीर शेख हमद बिन खलीफा अल थानी देश की अवाम को मंगलवार को सुबह आठ बजे संबोधित करेंगे। मंगलवार को सरकारी अवकाश का दिन घोषित किया गया है।
एक स्थानीय समाचार चैनल के अनुसार, शेख शाही परिवार और सलाहकारों से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि 61 वर्षीय अमीर ने 1995 में अपने पिता के खिलाफ तख्तापलट में देश की सत्ता संभाली थी। 1980 में जन्मे शेख तमीम अमीर की दूसरी पत्नी से हुई दूसरी संतान हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 23:52