Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 15:26

दोहा : कतर के अमीर ने आज पद छोड़कर यह जिम्मेदारी अपने 33 वर्षीय बेटे शेख तमीम को सौंपी है। शेख हमाद बिन खलीफा अल थानी (61) ने छोटे लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत इस खाड़ी देश की जिम्मेदारी अपने बेटे को सौंपी।
अमीर ने टेलीविजन पर भाषण में कहा, मैं सत्ता शेख तमीम बिन हमाद अल थानी को सौंपने की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि यह फैसला नये युग की शुरूआत है जिसमें युवा नेतृत्व के हाथों में कमान होगी।
भाषण के बाद अलजजीरा टेलीविजन ने दोहा में उनके आवास पर लोगों के आने के फुटेज प्रसारित किये जिसमें तमीम आने वाले लोगों का अपने पिता के साथ स्वागत कर रहे थे।
कतर की गैस संपदा को इसके आधुनिकीकरण में इस्तेमाल करने वाले शेख हमाद जून 1995 में अपने ही पिता शेख खलीफा को हटाकर सत्ता पर काबिज हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 15:26