Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 09:00
टोरंटो : संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में फलस्तीन को पूर्ण सदस्यता दिए जाने के बाद कनाडा ने इस संगठन को दी जाने वाली राशि को रोक दिया है। इससे पहले अमेरिका भी धन रोकने की बात कह चुका है।
कनाडा के विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड ने कहा कि यूनेस्को का यह निर्णय मध्य-पूर्व के शांति प्रयासों के लिए ठीक नहीं है, इसलिए कनाडा भविष्य में इस संगठन को दिए जाने वाले धन को रोक रहा है। गौरतलब है कि कनाडा यूनेस्को को सालाना एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का फंड प्रदान करता रहा है।
बेयर्ड ने कहा कि यूनेस्को ने जो निर्णय लिया है हम उससे बहुत चिंतित हैं। इस मुद्दे पर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत होनी चाहिए। मध्य-पूर्व में शांति प्रयासों की दिशा में यह कदम सही नहीं है और आपको पता है हम काफी निराश हैं। दूसरी तरफ, अमेरिका ने भी कहा है कि फलस्तीन की सदस्यता के बाद वह यूनेस्को को दिए जाने वाले धन को रोकेगा। गौरतलब है कि अमेरिका यूनेस्को को सालाना छह करोड़ का फंड प्रदान करता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 14:30