Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 10:43
मॉन्ट्रियल : कनाडा में चीन के राजदूत ने चीनी कंपनियों के औद्योगिक जासूसी में शामिल होने से इंकार करते हुए इस आरोप को साबित करने की चुनौती दी है।
चीनी राजदूत झांग जुनसाई ने सीबीसी रेडियो को बताया, ‘मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि हमारी कंपनियां दूसरे देशों में उनके स्थानीय कानूनों के अनुसार ही काम कर रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आपके पास वाकई कोई सबूत है तो उसे सामने लाएं वरना चुप रहें।’ उन्होंने इन आरोपों को ‘शीतयुद्ध की मानसिकता’ करार दिया।
राजदूत ने कहा कि यहां तक कि अमेरिका भी इन आरोपों के बारे में कोई सबूत नहीं दे सकता। अक्तूबर में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की एक पैनल ने यह निष्कर्ष निकाला था कि चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवेई और जेडटीई सुरक्षा के लिए खतरा हैं और उन पर अमेरिकी करारों और अधिग्रहणों में शामिल होने से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इन्हीं आरोपों के बाद राजदूत का यह बयान आया है।
चीन द्वारा अपनी तेजी से विकसित होती फर्मों का इस्तेमाल आर्थिक या सैन्य जासूसी या फिर साइबर हमलों के लिए किए जाने की आशंका के बीच अमेरिकी सदन की खुफिया समिति के पैनल ने जांच शुरू की है। हुआवेई और जेडटीई दोनों ने ही चीनी सरकार के साथ अपने किसी भी संबंध से इंकार किया है। कंपनी के उच्च अधिकारी कैपिटॅल हिल में सितंबर में पेश हुए थे और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका ध्यान व्यवसाय पर है न कि राजनीति पर।
कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार ने चीन की सरकारी कंपनी सीएनओओसी द्वारा कैलगेरी आधारित तेज और गैस कंपनी नेक्सन के 15.1 अरब अमेरिकी डॉलर के प्रस्तावित अधिग्रहण की जांच को विस्तृत कर दिया है। इसी के बाद चीनी राजदूत ने यह बयान जारी किया है। राजदूत ने सीबीसी को बताया, ‘हम यहां आपके संसाधनों को हड़पने के लिए नहीं हैं। हम यहां भागीदारी करने के लिए हैं।’
अक्तूबर के मध्य में जारी मत सर्वेक्षण में पाया गया कि कनाडा के लगभग 60 प्रतिशत लोगों को डर है कि सीएनओसीसी (चाइना नेशनल ऑफशोर ऑयल कॉरपोरेशन) को दूसरी सार्वजनिक कंपनियों के मुकाबले एक स्पर्धात्मक लाभ रहेगा। उनका मानना है कि विदेशी सरकारों को कनाडा के संसाधनों पर नियंत्रण प्राप्त करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 10:43