Last Updated: Monday, February 27, 2012, 06:20
बर्लिंगटन (कनाडा): ओंटारियो में बर्लिंगटन के मेयर ने कहा है कि उनके शहर में एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी।
मेयर रिक गोल्डरिंग ने बताया कि राहतकर्मी मलबे से अन्य यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं और कम से कम एक हवाई एंबुलेंस को तैयार रखा गया है। कनाडा रेलवे के प्रवक्ता मिशेल लेमार्चे ने बताया कि एल्डरशॉट स्टेशन के करीब कल दोपहर जब यह दुर्घटना हुयी तब नियाग्रा जलप्रपात से टोरंटो जा रही ट्रेन में 75 लोग सवार थे। मारे गए व्यक्ति लोग रेल रोड के कर्मचारी थे जो इंजन में सवार थे।
गोल्डरिंग के मुताबिक, हादसे से निकटवर्ती इमारतों को मामूली नुकसान हुआ है। पुलिस ने घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 11:51