Last Updated: Saturday, July 13, 2013, 10:46
मांट्रियल : कनाडा के लास मैग्नेटिक में ट्रेन दुर्घटना में मलबे से चार और शवों को निकाले जाने के साथ मृतकों की संख्या 28 हो गयी है। क्यूबेक पुलिस ने बताया कि रेल त्रासदी के बाद कल से 22 लोगों का कोई पता नहीं चल पाया। हादसे के जांचकर्ता अभी भी तफ्तीश में जुटे हुए हैं। हादसे से प्रभावित लोगों की जानकारी देने वाले, कॉर्नर्स कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 28 शवों में से आठ की पहचान की जा चुकी है।
कच्चे तेल और टैंक कार ले जा रही ट्रेन का कुछ हिस्सा लास मैग्नेटिक में क्यूबेक मैनी बार्डर के निकट तड़के पटरी से उतर गया। क्यूबेक प्रांत के पुलिस प्रवक्ता माइकल फोरगेट ने कहा कि धुआं के कारण हादसा स्थल पर काम कर रहे पुलिस को बचाव एवं राहत अभियान में काफी कठिनाई आ रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 13, 2013, 10:46