कब्र से निकाले गए अराफात के अवशेष, जांच शुरू

कब्र से निकाले गए अराफात के अवशेष, जांच शुरू

कब्र से निकाले गए अराफात के अवशेष, जांच शुरू रामल्ला : फलस्तीन के दिवंगत नेता यासिर अराफात की मौत इजरायल के जहर देने के कारण होने संबंधी आरोपों की जांच के मद्देनजर मंगलवार को उनके अवशेष कब्र से निकाल लिए गए। विशेषज्ञों ने जांच की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

कब्र से अराफात के अवशेषों को बाहर निकालने काम गुप्त रूप से किया गया और कब्र के चारों ओर घेरा लगा दिया गया ताकि लोग इसे नहीं देख सकें।

एक फलस्तीनी सूत्र ने बताया, ‘अवशेषों को कब्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे आरंभ हुई। नमूने अलग करने के लिए अवशेषों को कब्र के बगल में मौजूद मस्जिद में ले जाया गया।’

इस सूत्र ने कहा कि एक फलस्तीनी चिकित्सक को अवेशषों को छूने और उनके नमूनों को अलग करने की इजाजत होगी। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान फ्रांस, स्विट्जरलैंड और रूस के विशेषज्ञ मौजूद रहे।

नमूने अलग करने के बार अवशेषों को फिर एक सैन्य समारोह में दफन कर दिया जाएगा। इस समारोह का टेलीविजन पर लाइव प्रसारण होने की उम्मीद है।

अब से चार सप्ताह तक अराफात की कब्र का सुरक्षा घेरा सख्त होगा और यहां तक कि मीडिया और आम लोगों के वहां पहुंचने पर रोक होगी।

इससे पहले यरूशलम के मुफ्ती मोहम्मद हुसैन भी आज सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा था कि अवशेष निकाले जाने के वक्त वह मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 16:15

comments powered by Disqus