कम्युनिस्ट पार्टी में लीयू लगा सकती हैं सेंध

कम्युनिस्ट पार्टी में लीयू लगा सकती हैं सेंध

बीजिंग : चीन की सत्तारुढ़ ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ की नौ सदस्यीय प्रभावशाली ‘स्थायी समिति’ एवं देश की सर्वोच्च नीति निर्माण इकाई में चीनी महिला लीयू यांदोंग के चुने जाने की संभावना है। गौरतलब है कि पार्टी में शीर्ष स्तर पर अभी तक पुरूषों का ही वर्चस्व रहा है। लियू (67) स्वास्थ्य, विज्ञान एवं खेल विभाग की निवर्तमान पोलित ब्यूरो सदस्य हैं तथा वह तिब्बत मामलों की एक नीति निर्माण इकाई में शामिल रही हैं। उनका चयन नौ सदस्यीय स्थायी समिति में किया जा सकता है जिसके बारे में कल घोषणा की जाएगी।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने भी उनके नाम को अपनी खबरों में तवज्जो दी है जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पहली ऐसी महिला नेता बन सकती हैं जिन्हें चीन की सर्वोच्च नीति निर्माण इकाई में शामिल किया जा सकता है। कम्युनिस्ट पार्टी का 18 वां अधिवेशन आज सम्पन्न हो गया। लियू चीन के 25 सदस्यीय पोलित ब्यूरो में एकमात्र महिला हैं। कई विश्लेषकों का मानना है कि विशेष नेतृत्व क्लब में चयनित होकर इतिहास रचने का उनके पास एक अच्छा मौका है। उनके पिता कृषि विभाग के उप मंत्री रह चुके हैं। वह यांग युआनशिंग की पत्नी हैं। उनके पति की एक प्रौद्योगिकी कंपनी है। लियू ने समाजशास्त्र में स्नात्कोत्तर की उपाधि हासिल की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 19:00

comments powered by Disqus