करजई ने नाटो से मांगा बंदी केंद्र - Zee News हिंदी

करजई ने नाटो से मांगा बंदी केंद्र

काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने बगराम वायु सैनिक अड्डे पर स्थित यूएस डिटेंशन सेंटर को एक महीने के भीतर अफगानिस्तान के नियंत्रण में दिए जाने की मांग की है।

 

करजई ने उन सभी अफगान नागरिकों को भी अफगानिस्तान के नियंत्रण में दिए जाने की मांग की है, जिन्हें गठबंधन बलों ने बंदी बनाया हुआ है। राष्ट्रपति की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि अफगान नागरिकों को बिना मुकदमा चलाए कैद में रखना देश के संविधान और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संधियों का उल्लंघन है। यह स्पष्ट नहीं है कि इस केंद्र में कितने कैदी हैं। मानवाधिकार समूहों का दावा है कि इन कैदियों को नग्न और बिना खिड़कियों की कोठरियों में अकेले रखा जाता है।

 

इस वक्तव्य में कहा गया है, ‘यह कार्य एक महीने में पूरा हो जाना चाहिए।’ अमेरिका नीत नाटो गठबंधन अफगानिस्तान की सुरक्षा की जिम्मेदारी धीरे-धीरे अफगान पुलिस और सेना को सौंप रहा है। यह प्रक्रिया 2014 में पूरी होनी है, जब सभी विदेशी सैनिकों को अफगानिस्तान से हटाया जाना निर्धारित है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 17:17

comments powered by Disqus