करजई ने मांगी सुरक्षा जिम्मेदारियां - Zee News हिंदी

करजई ने मांगी सुरक्षा जिम्मेदारियां

काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई का कहना है कि देश की सुरक्षा जिम्मेदारियां जल्द सौंपने की दिशा में अमेरिका व अफगानी सरकार को साथ में काम करना चाहिए। करजई चाहते हैं कि 2014 के स्थान पर 2013 तक ही अफगानिस्तान को उसकी सुरक्षा जिम्मेदारियां सौंप दी जाएं।

 

राष्ट्रपति कार्यालय से जारी वक्तव्य के मुताबिक करजई ने गुरुवार को उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा से कहा, 'सुरक्षा जिम्मेदारियां अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं से अफगानी सेनाओं को साल 2014 की बजाए साल 2013 तक सौंपने की दिशा में दोनों पक्षों को काम करना चाहिए।'

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक करजई ने कहा, अफगान सरकार सम्पूर्ण सुरक्षा जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार है।' इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि साल 2013 तक नाटो सेनाएं सहयोगी की भूमिका में आ जाएंगी और 2014 में अफगानिस्तान से रवानगी तक वे एक साल के लिए सुरक्षा जिम्मेदारी में अफगानी सेनाओं की मदद करेंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 10:07

comments powered by Disqus