Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 19:53
कराची : पाकिस्तानी के कराची शहर के विभिन्न हिस्सों में सिंध की प्रांतीय एसंबली के एक पूर्व सदस्य सहित 11 लोग मारे गए हैं।
पुलिस के अनुसार 60 साल के मलिक अता को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कल महमूदाबाद इलाके में उनके घर के बाहर गोली मार दी। अता रियल स्टेट के कारोबार से भी जुड़े हुए थे।
पुलिस का कहना है कि यह हमला जातीय हिंसा का हिस्सा है। अता का ताल्लुक अहमदिया समुदाय से था। इस हत्या की जांच की जा रही है।
सलार कंपाउंड में दो शव बरामद किए गए हैं। दोनों की शिनाख्त नजीर मेंगल और मोहम्मद जमील खासखेली के रूप में की गई है। इन लोगों का अपहरण हुआ था।
स्थानीय मीडिया का कहना है कि कराची के विभिन्न स्थानों पर हुई हिंसा में आठ अन्य लोग मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 19:53