कराची में फिर से हिंसा, 13 लोगों की मौत

कराची में फिर से हिंसा, 13 लोगों की मौत

कराची : पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में एक बार फिर से लक्ष्य करके हत्याओं का दौर शुरू हो गया है जिसमें पिछले 24 घंटे के अंदर चार भाईयों समेत 13 लोगों की मौत हो गई।

धार्मिक समूह अहले सुन्नत वल जमात के सदस्य कहे जा रहे चार भाईयों की उनकी कार में न्यू कराची इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि ये भाई कल देर रात अपनी कार में थे, तभी अपराधियों ने उन पर गोली चला दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई और वहां से गुजर रहा एक राहगीर घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, चारों भाई गुलशन ए इकबाल इलाके में एक कोचिंग केंद्र चला रहे थे और उनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। उन्होंने उन रिपोटरे का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि ये चारों लोग उग्रवादी गुट सिपाहे सहाबा संगठन से ताल्लुक रखते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 23:38

comments powered by Disqus