Last Updated: Friday, May 24, 2013, 17:08

मिलान : इटली की अपीली अदालत ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने अपने मीडिया समूह के जरिए एक भारी कर घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बर्लुस्कोनी इसे सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे।
बर्लुस्कोनी (76) को निचली अदालत ने उनकी टेलीविजन कंपनी, मीडियासेट के कर घोटाले के संबंध में दोषी करार देते हुए चार साल कैद की सजा सुनाई थी और उनकी राजनीतिक सक्रियता पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे उन्होंने अपीली अदालत में चुनौती दी थी। लेकिन अपीली अदालत ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा।
अपीली अदालत ने कहा कि बर्लुस्कोनी को चार साल कैद की सजा इसलिए दी गई है, क्योंकि वह कई साल तक धोखाधड़ी करते रहे। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने ऐसा किया। मौखिक और लिखित शिकायतों से स्पष्ट है कि बर्लुस्कोनी ने कर घोटाले के प्रथम चरण को अच्छी तरह निपटाया।
बर्लुस्कोनी अपीली अदालत के फैसले को अब सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से इंकार किया। बर्लुस्कोनी को तब तक कैद नहीं होगी, जब तक कि सर्वोच्च न्यायालय अपीली अदालत के फैसले को उचित न ठहरा दे। यदि सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी सजा को बरकरार रखा, तो भी उन्हें 2006 की माफी के तहत उन्हें चार साल कैद की सजा में से तीन वर्ष की सजा नहीं काटनी होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 17:08