Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 17:35
मिलान : मिलान की एक अदालत ने मंगलवार को कर धोखाधड़ी के एक मामले में इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का नाम मुकदमे में शामिल करने से इंकार कर दिया।
अदालत ने हालांकि बर्लुस्कोनी के सबसे बड़े बेटे पिएर सिल्वियो बर्लुस्कोनी मीडियासेट के अध्यक्ष फिदेल कानाफ्लोनीरी और नौ अन्य प्रतिवादियों को अभियोग में शामिल कर लिया। मामले की सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। इस कथित मामले में बर्लुस्कोनी की मीडिया कंपनी मीडिया सेट द्वारा फिल्म अधिकारों की खरीद में धोखाधड़ी करने का आरोप है।
प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी शुरू से ही अपने उपर लगे आरोपों से इंकार करते आ रहे थे। बर्लुस्कोनी के वकील ने अदालत के फैसले की तारीफ की और कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 09:16