कल बोस्टन का दौरा करेंगे बराक ओबामा

कल बोस्टन का दौरा करेंगे बराक ओबामा

कल बोस्टन का दौरा करेंगे बराक ओबामा वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दोहरे बम धमाकों के पीड़ितों के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित करने की खातिर गुरुवार को बोस्टन जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति वहां एक सर्वधर्म सभा में शामिल होंगे।

बोस्टन में वार्षिक मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम धमाकों में तीन लोग मारे गए और 176 अन्य घायल हो गए थे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘गुरुवार की सुबह राष्ट्रपति बोस्टन का दौरा करेंगे। वह वहां सोमवार को बम धमाकों में मारे गए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए होने जा रही एक सर्वधर्म सभा को संबोधित करेंगे।’

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति का शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कंसास विश्वविद्यालय का दौरा रद्द कर दिया गया है। सोमवार को बोस्टन मैराथन की फिनिश लाइन के पास दोहरे बम धमाके हुए। तब वहां प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध खड़े थे। ओबामा ने कहा कि एफबीआई आतंकी घटना के तौर पर इन धमाकों की जांच कर रही है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि धमाकों के लिए कौन जिम्मेदार है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 09:59

comments powered by Disqus