Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 15:22
वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने आज कहा कि वह भारत और पाकिस्तान को मतभेदों का समाधान वार्ता के जरिए निकालने के लिए प्रोत्साहित करता है तथा उल्लेख किया कि कश्मीर पर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें मुद्दे पर संपर्क मे हैं, हम वार्ता को आगे ले जाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करते हैं तथा हमारा मानना है कि समाधान का यह सबसे अच्छा कदम है।’
उन्होंने कहा कि अमेरिका, जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर किसी भी हिंसा को लेकर चिंतित है। उनकी टिप्पणी पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद आई है। उन्होंने कहा, ‘हमारी स्थिति पहले जैसी ही है। हमारा मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता होनी चाहिए।’
भारत-पाक के बीच वार्ता में कश्मीरी लोगों को शामिल किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में साकी ने कहा, ‘हमारी नीति में बदलाव नहीं आया है। हम अब भी मानते हैं कि इन चर्चाओं से भारत..पाक के बीच वार्ता का सिलसिला शुरू हो सकेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 15:22