कश्मीर पर रुख में बदलाव नहीं : पाकिस्तान

कश्मीर पर रुख में बदलाव नहीं : पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्रालय द्वारा जम्मू कश्मीर में भारत के उग्रवाद से निपटने के तरीकों से सीख लेने के बयान के बाद सोमवार को विदेश मंत्रालय को यह स्पष्ट करने के लिए बाध्य होना पड़ा कि कश्मीर मुद्दे पर इस्लामाबाद के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

गृह सचिव के सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे पर मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने कहा,‘जम्मू कश्मीर के बारे में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।’

खान ने कहा,‘पाकिस्तान का मानना है कि जम्मू-कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है और वह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की इच्छा के मुताबिक इसके शांतिपूर्ण समाधान को लेकर अब भी प्रतिबद्ध है।’

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में जारी स्थिति पर गृह मंत्रालय द्वारा तीन नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे में जोर देकर कहा गया था कि भारत के जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों में उग्रवाद से निपटने के तरीकों से पाकिस्तान को सबक लेना चाहिए।

कई कश्मीरी और दक्षिणपंथी गुटों ने इस रिपोर्ट की विषय वस्तु पर आपत्ति जताई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 22:26

comments powered by Disqus