कश्मीर में जेहाद जरूरी पर गैर मुस्लिमों को मत मारो: अलकायदा -Al Qaeda endorses jihad in Kashmir, urges restraint in killing of non-Muslims

कश्मीर में जेहाद जरूरी पर गैर मुस्लिमों को मत मारो: अलकायदा

कश्मीर में जेहाद जरूरी पर गैर मुस्लिमों को मत मारो: अलकायदाज़ी मीडिया ब्यूरो

लंदन: आतंकी सगंठन अलकायदा के मुखिया अयमान अल जवाहिरी ने जेहादियों के नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के तहत कहा गया है कि कश्‍मीर में जंग लड़ें, लेकिन मुसलमानों की जमीन पर किसी हिंदू का कत्‍ल नहीं होना चाहिये। अयमान अल जवहिरी ने गैर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम सम्प्रदायों पर हमले नहीं करने का अनुरोध किया गया है।

जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि मुस्लिम धरती पर रहने वाले ईसाईयों, हिंदुओं और सिखों को छोड़ देना चाहिए और उनकी हत्या से बचना चाहिए। महिलाओं और बच्चों की जिंदगी का सम्मान करना चाहिए। बाजारों, मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुश्मनों पर हमले करने से बचना चाहिए।

ये दस्तावेज साइट मानिटरिंग सर्विस ने जारी किए हैं। इसमें अमेरिका में 11 सितंबर के हमले के बारह साल अल कायदा की नई रणनीति के बारे में अहम जानकारी मिलती है। इनसे आतंकवादी संगठन की वैश्विक महत्त्वाकांक्षा और खतरनाक इरादों के बारे में पता चलता है।

जवाहिरी ने इराक, सीरिया, अफगानिस्तान, यमन और सोमालिया में संघर्ष को अनिवार्य बताया है। पाकिस्तान के बारे में जवाहिरी ने कहा कि यहां लड़ाई का मकसद है सुरक्षित स्वर्ग बनाना ताकि इस्लामिक प्रणाली स्थापित करने के लिए इसको बतौर लॉन्चिंग पैड इस्तेमाल किया जा सके।

माना जाता है कि जवाहिरी पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है। जेहाद के लिए जारी सामान्य दिशानिर्देशों को जेहादी मंचों पर पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि हमारा संघर्ष लंबा चलने वाला है।

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 14:43

comments powered by Disqus