Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 11:46

गोमा : संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि कांगो के पूर्वी भाग में हथियारबंद समूहों और सेना के बीच हुई झड़पों में 80 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। कितचंगा में सेना और मिलिशिया के बीच हुई झड़पों के बाद कांगो स्थित रेड क्रास ने 61 शवों को दफनाया है जबकि अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में 20 अन्य लोगों की मौत का पंजीकरण हुआ है।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वयन कार्यालय ने एक बयान में कल कहा कि ध्वस्त हुई इमारतों से अभी भी शव मिल रहे हैं। स्थानीय मीलिशिया एपीसीएलएस ने इलाके में पिछले हफ्ते एक शरणार्थी शिविर पर हमला किया था जिसके बाद सेना और उसके बीच झड़पें जारी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 10:15