काठमांडो में नया घर बनाने पर लगाने होंगे 2 पेड़

काठमांडो में नया घर बनाने पर लगाने होंगे 2 पेड़

काठमांडो : नेपाल की राजधानी काठमांडो में नया घर बनाने की योजना बना रहे लोगों को मकान के पिछले हिस्से में कम से कम दो पेड़ लगाने होंगे । यह निर्णय राजधानी के सुन्दरीकरण अभियान और शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है ।

काठमांडो मेट्रोपॉलिटन सिटी ऑफिस के सीईओ केदार बहादुर अधिकारी ने कहा, ‘‘14 जनवरी के बाद काठमांडो में सिर्फ उन्हीं लोगों को मकान बनाने की मंजूरी दी जाएगी जिन्होंने अपने घर के नक्शे में कम से कम दो पेड़ लगाने का स्थान तय किया होगा ।’’ जापानी संवाद समिति क्योदो के अनुसार, अधिकारी का कहना है, ‘‘जो लोग बहुत छोटे स्थान में घर बनाना चाहते हैं उन्हें अपने घरों के छत पर गमले में पौधे लगाने होंगे।’’ काठमांडो घाटी में करीब 15 लाख लोग रहते हैं । घाटी में देश के कई महत्वपूर्ण शहर जैसे.. ललितपुर, भक्तापुर, कीतिपुर और थिमिथे भी आते हैं ।

लगातार बढ़ रही शहरी जनसंख्या के कारण घाटी के ज्यादातर जंगल कटते जा रहे हैं । आंकड़ों के अनुसार वर्ष 1999 में 33 प्रतिशत जंगल थे जो अब घटकर 10 प्रतिशत रह गए हैं । अधिकारी ने कहा, ‘‘काठमांडो मेट्रोपॉलिटन सिटी के अधिकारी पहले से बने घरों और पिछले दशक में बढ़े अपार्टमेंट में हरियाली के लिए नयी योजनाएं बना रहे हैं ।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 17:40

comments powered by Disqus