Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 13:40

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संसद के नजदीक धरना दे रहे ताहिरुल कादरी के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करने से इंकार किया है। एक न्यूज चैनल को जरदारी ने फोन पर बताया कि इस्लामाबाद में धरना दे रहे कादरी समर्थकों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रपति की ओर से यह स्पष्टीकरण पाकिस्तान सरकार द्वारा कादरी समर्थकों के खिलाफ बल प्रयोग करने की अटकलों के बीच आया है।
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई मौलवी तथा तहरीक-ए-मिनहाजुल कुरान के नेता कादरी अपने हजारों समर्थकों के साथ मंगलवार से सरकार को सत्ता से बेदखल करने, संसद भंग करने तथा भ्रष्टाचार मुक्त पाकिस्तान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 13:40