Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 10:56

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि ईरान अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत यह साबित करने के अपने वायदे को पूरा करने में असफल रहा है कि उसकी परमाणु तकनीक शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिये है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ईरान अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत यह साबित करने में असफल रहा है कि उसकी परमाणु तकनीक शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिये है । इसके खिलाफ बहुत से साक्ष्य मौजूद हैं।’ कार्नी ने कहा, ‘हम अपने सहयोगियों के साथ तेहरान प्रशासन के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिये प्रयासरत हैं । इस प्रक्रिया के एक हिस्से के तहत हमने ईरानी प्रशासन के खिलाफ विश्व इतिहास के सबसे विस्तृत और कठोर प्रतिबंध लगाये हैं । यह एकतरफा, हमारे सहयोगियों की ओर से, संयुक्त राष्ट्र की ओर से और अन्य विभिन्न तरीकों से लगाये गये हैं।’
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इस बात पर बल दिया है कि ईरान के पास अब भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ बातचीत करने और परमाणु हथियार की अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़ने के लिये समय है लेकिन यह समय असीमित नहीं है। कार्नी ने कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर बहुत करीब से नजर रखे हुये हैं।’ इस बीच स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक ईरान ने अपने देश में जीमेल की सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 10:56