Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 13:56

इस्लामाबाद : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी लंदन के एक प्रतिष्ठित विधि कालेज में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम और कठिन विषय पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाने के कारण वह परीक्षा में नहीं बैठ पाए।
मीडिया की खबरों में बताया गया कि पाकिस्तान की सत्तारुढ़ पार्टी के अध्यक्ष 23 वर्षीय बिलावल ने पिछले साल आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करने के बाद प्रतिष्ठित निजी कालेज ‘बीपीपी यूनिवर्सिटी कालेज’ में दाखिला लिया था। बिलावल इस समय विधि पाठ्यक्रम के स्नातक डिप्लोमा कार्यक्रम (जीडीएल) के छात्र हैं जिसे सामान्य तौर पर पूर्णकालिक छात्रों को नौ महीने में पूरा करना होता है। जीडीएल एक विधि कोर्स है जहां छात्रों को एलएलबी (ऑनर्स) के सभी मुख्य विषय पढ़ने होते हैं।
बिलावल ने पहले ही दो सत्र की फीस जमा कर दी थी लेकिन वह अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के कारण पिछले साल और इस साल भी परीक्षा देने में विफल रहे। द न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है।
बिलावल के एक सहपाठी ने अपना नाम गुप्त रखते हुए बताया, ‘बिलावल ऑनर्स कोर्स कर रहे हैं। वह नियमित छात्र नहीं हैं लेकिन ऐसा समझा जाता है कि वह कई निजी ट्यूशन ले रहे हैं।’ सहपाठी ने बताया कि बिलावल जब कक्षा में आते भी हैं तो वह अन्य छात्रों से मिलते जुलते नहीं हैं। वाटरलू के समीप स्थित इस विधि कॉलेज में जाने के दौरान बिलावल के साथ छुपे हुए जासूस भी होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 13:56