'कानून बनाने के अधिकार पर कोई समझौता नहीं'

'कानून बनाने के अधिकार पर कोई समझौता नहीं'

'कानून बनाने के अधिकार पर कोई समझौता नहीं'इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने कहा है कि संसद के कानून बनाने के अधिकार को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।

राष्ट्रपति आवास पर शुक्रवार रात पीपीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के नेताओं की हुई बैठक में अदालती अवमानना से शीर्ष नेताओं को मुक्त रखने संबंधी कानून को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने की।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि बैठक में उपस्थित नेताओं ने मौजूदा हालात पर चर्चा की और इस बात की प्रतिबद्धता जताई कि कानून बनाने का अधिकार संसद के पास है और इसको लेकर कोई समझौता नहीं होगा।

उन्होंने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस बैठक में फैसला हुआ कि गठबंधन को अधिक एजजुटता दिखानी होगी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने का दबाव बना रहा है। इसी को लेकर यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य ठहराया गया था जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 17:13

comments powered by Disqus