Last Updated: Friday, February 10, 2012, 02:55
काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि राजधानी काबुल के पूर्वोत्तर में स्थित कपीसा प्रांत में नाटो के एक हवाई हमले में आठ बच्चे मारे गए।
राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि गुरुवार को नेजरब जिले में विदेशी सैनिकों के हवाई हमले में इतनी अधिक संख्या में बच्चों के मारे जाने की घटना की राष्ट्रपति ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
बयान में कहा गया है ‘प्रांतीय गवर्नर से मिली सूचना के अनुसार, आठ फरवरी को किए गए हवाई हमले में आठ बच्चे मारे गए।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 08:25