Last Updated: Friday, March 16, 2012, 09:12
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी इलाके में आज नाटो का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक महिला और दो बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर तुर्की का था। यह एक मकान से टकराया और आग की लपटों से घिर गया।
काबुल के आपराधिक मामलों के जांच प्रमुख मोहम्मद जहीर ने कहा, ‘हम अब तक 15 शव बरामद कर चुके हैं, इनमें से आठ विदेशी संभवत: तुर्की के हैं। यह तुर्की का हेलीकॉप्टर था।’ गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया, ‘एक महिला और दो बच्चों के शव मलबे से बरामद किए गए।’
अमेरिका नीत नाटो के एक प्रवक्ता ने काबुल में बताया कि हेलीकॉप्टर का संचालन अंतरराष्ट्रीय सहायता बल द्वारा किया जा रहा था, लेकिन इस बारे में नहीं बताया जाएगा कि यह किस देश की सेना का था। उन्होंने कहा, ‘हम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र में विद्रोहियों की गतिविधियों की कोई खबर नहीं है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 18:25